 |
Tax Evasion Petition, Counter Cases 498a, Strategy to Fight 498a, Apaizers Mens Right,TEP Format, 498a Misuse |
Sample Tax Evasion Petition, Counter Cases 498a, Strategy to Fight 498a, Apaizers Mens Right,TEP Format, 498a Misuse in Hindi
Sample Tax Evasion Petition, Counter Cases 498a, Strategy to Fight 498a, Apaizers Mens Right,TEP Format, 498a Misuse in Hindi
दोस्तों आज मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको यह बताना चाहूंगा कि आप किस तरह अपने झूठे 498a और 406 आईपीसी केस मे लगाए दहेज और शादी में हुए खर्चे के एलिवेशन और एविडेंसेस को झूठा साबित करने के लिए क्या कर सकते हैं! दोस्तों इतना तो सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता दिखाई है कि किस तरह 498 ए आईपीसी सेक्शन का दुरुपयोग हो रहा है और स्कोर लीगल टेरर इसम का नाम दिया है दोस्तों अगर हम ज्यादातर कंप्लेंट्स मैं देखेंगे तो हमें पता लगेगा की एक ही तरह के दहेज और स्त्री धन के एलिगेशन लगाए जाते हैं इन आई पी सी धाराओं में की हमने शादी में इतना खर्चा किया है और शादी के टाइम इतना दहेज और इस रिटर्न दिया और कई बार कैश रकम की डीटेल्स दे रखी होती है और साथ में दहेज और स्त्री धन की लिस्ट दे रखी होती है पुलिस अपनी इन्वेस्टिगेशन के दौरान इकट्ठा करती है और जिसके बिना पर अपनी चार्जशीट जमा करती है कोर्ट में ! इस ब्लॉग में स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा कि आपको क्या करना है!
पहला सबसे पहले काम तो यह करना है कि दो आरटीआई डालनी है आपके जहां एफ आई आर दाखिल की गई हो! हर शहर का एक आरटीआई ऑफिस होता है पुलिस डिपार्टमेंट का यह RTI FIR होने के बाद डाल देनी चाहिए इस आरटीआई में आपको जो इंफॉर्मेशन मांगनी है वह लाइफ ऑन लिबर्टी सेक्शन के अंदर मांगनी है ताकि आपको 48 घंटे के अंदर उसकी सूचना पुलिस डिपार्टमेंट के जरिए मिल जाए जो इंफॉर्मेशन मांगनी है वह नीचे दे रखी है
2. कंप्लेंट की सर्टिफाइड कॉपी जिस पर एफ आई आर दर्ज हुआ
3. रिटन स्टेटमेंट की सर्टिफाइड कॉपी दोनों पक्षों की
4. हर विटनेस के स्टेटमेंट की सर्टिफाइड कॉपी
5. दहेज और स्त्री धन के लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी
6. पुलिस की सर्टिफाइड कॉपी जिस पर एफ आईआर दाखिल हुई
तो यह सर्टिफाइड कॉपी आरटीआई एप्लीकेशन मैं
दूसरी आरटीआई एप्लीकेशन डालनी है जब इन्वेस्टिगेशन पूरी हो जाए जिसमें आप पुलिस से
1. केस डायरी की सर्टिफाइड कॉपी
2. दहेज और स्त्री धन बिल की सर्टिफाइड कॉपी
 |
Sample Tax Evasion Petition, Counter Cases 498a, Strategy to Fight 498a, Apaizers Mens Right,TEP Format, 498a Misuse |
You can contact me for legal consultation or advice by discussing with me Contact now
जब हम यह आरटीआई एप्लीकेशन और लिबर्टी सेक्शन के अंदर तो किसी भी डिपार्टमेंट को उसका जवाब 48 घंटे के अंदर देना पड़ेगा और अगर पुलिस एप्लीकेशन का जवाब 48 घंटे के अंदर ना दे तो की पहली अपील डाल देनी है पुलिस डिपार्टमेंट पहली अपील उस शहर के पुलिस कमिश्नर या एसएसपी को यह पहली अपील भी लाइफ और लिबर्टी सेक्शन के अंदर ही डालनी है ताकि उस अभी 48 घंटों में आपको दिया जाए अगर फर्स्ट अपील का जवाब नहीं मिलता 48 घंटों में तो आप स्टेट इंफॉर्मेशन कमीशन को दूसरी अपील भेज सकते हो स्टेट इनफॉरमेशन मिशन पुलिस डिपार्टमेंट को ऑर्डर करेगी वह इंफॉर्मेशन देने के लिए
दोस्तों यह इंफॉर्मेशन लेनी बहुत जरूरी है अगले चरण के लिए अगर आप नॉर्मल आरटीआई एप्लीकेशन डालते हो तो दिन का टाइम होता है एक्ट के अंदर इंफॉर्मेशन देने का यहां हम बात कर रहे हैं एप्लीकेशन अंडर सेक्शन लाइफ और लिबर्टी सेकंड अपील तक भी जाना पड़ा तो इंफॉर्मेशन मैक्सिमम 1 महीने तक मिल जाएगी नहीं तो कम से कम 3 महीने से ज्यादा भी लिख सकते हैं
जब यह इंफॉर्मेशन पूरी या अगर हमारे पास एफ आई आर की सर्टिफाइड कॉपी हाथ में आ जाती है हमने एक एप्लीकेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को डालनी है जिसका नाम टैक्स एवेजन पिटिशन है इस एप्लीकेशन में आप है कि आपकी पत्नी ने आप पर झूठा केस डाला है और इस एफ आई आर में काफी खर्चा और महंगी दहेज और स्त्री धन देने की बात की है और आप उसकी सर्टिफाइड की कॉपी इसके तहत भेज रहे हैं और आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बताएंगे कि क्या जो खर्चा और दहेज और स्त्री धन की एफ आई आर में है उसका इनकम डिस्क्लोजर किया गया है और उसका खर्चे का सोर्स कहां से किया गया है और अगर इसका इसमें दिल नहीं है तो उनसे इसकी रिकवरी की जाए और आपको इसकी इंफॉर्मेशन दी जाए ताकि आप अपने केस में कोर्ट को बता पाए यह एप्लीकेशन आपने अपने ससुराल वालों के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मी डालनी है एडीशनल कमिश्नर
ऑफ इनकम टैक्स को भेजी जाएगी यह एप्लीकेशन के भेजने के 10 दिन बाद इस पर TEP-आरटीआई एप्लीकेशन डालनी है तो अगर आपकी Tax Eविजन पिटिशन एप्लीकेशन पर एक्शन होता है तो आपके झूठी एफ आई आर में लगाए एलिवेशन झूठे पड़ जाएंगे और कोर्ट के जरिए इस एप्लीकेशन की रिपोर्ट डिपार्टमेंट से मंगवा सकते हैं और वह केस को जीतने में बहुत मदद करेगी
दोस्तों अब बात करते हैं सेल्स टैक्स एप्लीकेशन जो आपको आपके ससुराल वालों एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट को डालनी है आप को पुलिस से केस डायरी या यह जो इस रिटर्न के बिल कीसर्टिफाइड कॉपी मिल जाए मैं आपको सारे खर्चे दहेज स्त्री धन की डिटेल मौजूद हो और उसमें किस दुकानदार से वह सामान खरीदा गया उसका पूरा डिटेल दे रखा हो याद रखने वाली बात यह है कि जिस तरह हमने इनकम टैक्स को शिकायत डाली है वैसी ही एप्लीकेशन और टैक्सेशन डिपार्टमेंट को डालनी है जिसमें आप उनके बिल के सही होने की जानकारी मांग सकते हैं! और डिपार्टमेंट उस दुकानदार को जुर्माना और एक्शन ले सकता है लिकेशन पर बनी रिपोर्ट को आप अपने केस दाखिल कर सकते हो और वह बिल के झूठे होने की बात कोर्ट के सामने रख सकते हो इस एप्लीकेशन की रिपोर्ट भी आरटीआई के जरिए मांग सकते हो बिल्कुल उसी तरह जैसे हमने पुलिस डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मांगी थी
दोस्तों इस ब्लॉग में हमने पहले देखा कि पुलिस डिपार्टमेंट से डॉक्यूमेंट क्या और कैसे निकालने हैं और फिर उन डाक्यूमेंट्स को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में टैक्स एवेजन पिटिशन और सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में सेल्स टैक्स एवेजन पिटिशन मैं कैसे इस्तेमाल करना है ! यह तरीका काम करता है और कई लोगों ने इसके फायदे से अपने झूठे केस भी सॉल्व कर लिए हैं अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी शिद्दत से इस पर काम करते हैं क्योंकि यह रास्ता लंबा है और मेहनत वाला है और अगर आप इन एप्लीकेशन को डालकर और उन पर एक्शन करवा कर अपने केस को जीत पाए इससे बड़ी और कोई बात नहीं हो सकती बाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ लीजिए पसंद आए तो उसको शेयर करिए ताकि बाकी लोगों को भी इसका फायदा मिल पाए आप इसका वीडियो भी देख सकते हैं जो मैं इस ब्लॉक के साथ अटैच कर रहा हूं और को सब्सक्राइब कर दीजिए ताकि अगले ब्लॉक की इंफॉर्मेशन आपको मिल जाए शुक्रिया दोस्तों ओम साईं राम
You can contact me for legal consultation or advice by discussing with me Contact now
To,
The
Addl. Commissioner of Income Tax,
Range,
Sub.:
- Tax
Evasion Petition against Mr. XXXXXXX
XXXX and XXXXXXX XXXX(w/o XXXXXXX XXXX) r/o House No XXXXXXX
- Request
for providing Certified Copies of ITR of Mr. XXXXXXX XXXX and XXXXXXX XXXX(w/o
XXXXXXX XXXX) to the applicant
Sir/ Madame,
The following is submitted:
- My mother in law, Mrs. XXXXXXX XXXX w/o Mr. XXXXXXX
XXXX has filed a bogus dowry complaint against me. She is claiming in the
FIR no. xx dated xxxxx Police Station xxxxx that out of their earning and
accumulation, Mrs. XXXXXXX XXXX
and Mr. xxxxxxxx had spent over Rs.1,7500000/- (Rupees One crore seventy
five lakhs) in the ring ceremony and marriage of their daughter Ms. XXXXXXX
XXXX with myself, XXXXXXX XXXX, on xxxxxxx. Out of these expenses
Rs. 2500000/- (Rupees Twenty five lakh) was spent on the ring ceremony on xxxxx
and 50 lakhs was spent in the marriage and further one crore cash is given
to us for the purchasing luxurious car and furniture in the marriage on
04.04.2014.
- It can
be inferred from the above allegations that Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. xxxxxxx
had spent over Rs.1,7500000/- (Rupees One crore seventy five lakhs) in the financial year 2013-14 and 2014-15
on the ring ceremony and marriage of their daughter;
- Mrs XXXXXXX
XXXX further claimed that her husband Mr. xxxxxx had paid 22,000/- Dollars
as tax for me to take me to xxxxxxxx.
- Beyond the same, Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXX is
the lawful owner of a house worth Rs. 1.5 crore in XXXXX purchased in the
year XXXX.
- This requires to be ascertained whether Mrs. XXXXXXX
XXXX and Mr. XXXXXXX XXXXhas disclosed his income and source from where he
managed to acquire so many assets and done expenditures on marriage of
their daughter. In case
investigations are instituted through local authorities, it will be able
to unearth huge revenue from Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXX. I,
therefore, request you to kindly make proper enquiry in this case.
- As Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXXX
XXXX(as claimed) had over Rs.1,7500000/- (Rupees One crore seventy five lakhs)
in the financial year 2013-14 and 2014-15 so his income
tax return and source of fund of Rs.1,7500000/- may be verified and tax should be
collected as per provision of Income Tax.
- Further
careful perusal of the FIR & Attached Complaint letter of Mrs. XXXXXXX XXXX
hints provision of section 68,69,69A, 69B, 69C & 69D under Income Tax
Act of 1961 are applicable on Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXXX XXXXas
far as in my knowledge. However there may be many other provisions of
income tax which is best known to Honorable Income tax authority.
- The
section 68 deals with cash credits proving identity of the creditor,
capacity of the creditor, genuineness of the transaction are the important
things of this section. Section 69 & 69A, B deals with unexplained
investment, unexplained money & investment not fully disclosed in
books of accounts.
- Section 69C deals with the unexplained expenditure, the important
requirement of this section is that an expenditure has been found to have
been incurred by an assessee in any financial year and the assesses fails
to indicate satisfactory source of such expenditure.
- Mrs.
XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXXX XXXXis hoarder of money and their thirst of
money is so huge that they along with their daughter is the main
instigator of spoiling my married life. They has been harassing me and extracting money from me on
various occasions on one pretext or the other ever since my marriage by
threatening to file multifarious litigations against me. It was
only when I showed helplessness in providing him with more money on a
regular basis that they filed this FIR and various maintenance suits
against me to extract money from me through legal terrorism.
By the way of this
application, May I request to inform me the following:
- Whether Mrs. XXXXXXX
XXXX and Mr. XXXXXXX, r/o House XXXXXXXX, is an Income Tax assessee.
- If they are an Income
Tax assessee, has they been filing their Income Tax Returns on a regular
basis.
- Please provide me the
details with certified copies of Income Declared/ Income Tax Paid from the
period 2010-11 to 2014-15.
- What action your
esteemed department is initiating against Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXXX
XXXXin view of this petition to recover the dues of Income Tax.
Also enclosed is the Judgment
of Honorable Justice S. N. Dhingra which has relevance to the first part of my
application. The same notes:
“Now-a-days, exorbitant
claims are made about the amount spent on marriage and other ceremonies and on
dowry and gifts. In some cases claim is made of spending crores of rupees on
dowry without disclosing the source of income and how funds flowed. I consider
time has come that courts should insist upon disclosing source of such funds
and verification of income from tax returns”
I request you to kindly take
cognizance of these judgments and order and provide me with relevant
information while, the source of Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr. XXXXXXX
XXXXincome must be checked and recovery should
be made from them against the expenditures they has made in the marriages of
their daughters.
In case your esteemed office is unable to meet my request, I would like to know
the detailed reasons as to why such information is being denied to me. The
applicant might be constrained to file an RTI, if the information sought is
denied without any valid reason.
I would also like to request that the name of investigating
officer be provided to me who will be looking at this matter, as there is every
apprehension that the information provided to me will be misleading due to
political pressure and beauraucratic contacts of Mrs. XXXXXXX XXXX and Mr.XXXXXXXXX.
Your prompt reply in this regard shall be highly
appreciated.
Thanking you in advance.
Yours Faithfully,
XXXXXXX XXXX
XXXXXXX
Annexures:
a.
Copy
of the FIR.
b.
Judgement
of Honorable Justice S. N. Dhingra.
CC:
a. Commissioner of Income
Tax, XXXXXXi.
b. Chief Commissioner, Income
Tax, State,
c. Chief Commissioner,
Income Tax, NWR
d. Member, I.T.
Investigation, Ministry of Finance
e. Finance Minister of
India, Ministry of Finance
Blogger Comment
Facebook Comment